Ayodhya Ram Mandir: Tension escalates between two communities at Mumbai’s Mira Road
Mira Road Clash LIVE: मुंबई में उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मीरा रोड में हुआ था बवाल
Videos depicting what authorities are calling 'communal tension' in Mumbai’s Mira Road have surfaced on social media ahead of the Pran Pratistha ceremony in Ayodhya. The incident occurred on Sunday night, leading to the arrest of five individuals.
मीरा रोड के नया नगर में उपद्रवियों पर बुलडोजर का एक्शन हुआ है. योगी मॉडल की तर्ज पर मुंबई में भी एक्शन देखने को मिला है. 21 जनवरी की रात श्रीराम झंडे वाले वाहनों को तोड़कर लोगों के साथ मारपीट की गई थी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इलाके के अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई होगी. पुलिस ने ये बड़ा एक्शन 48 घंटे के अंदर किया है. उपद्रवियों बुलडोजर वाला एक्शन ऐसे निर्माण को तोड़कर समतल बनाने का काम चल रहा जो अवैध हैं. बता दें, बीते दिनों शोभायात्रा पर पत्थरबाजी हुई थी. मौके पर 120 जवानों की फौज तैनात है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब ना हो. मौके पर पुलिस फ्लैगमार्च भी कर रही है. इस इलाके में जो भी अवैध निर्माण है उसे पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. आसपास की सोसाइटी के गेट को बंद कर दिया गया है ताकि लोगों की भीड़ जमा ना हो. बताया जा रहा है कि उस दिन जो हिंसा हुई तो हिंसा में शामिल लोग इसी इलाके से आते हैं.